अनुराग कश्यप का धमाका! बॉलीवुड में हाई फीस और फिजूलखर्ची पर उठा पर्दा!

अनुराग कश्यप
Spread the love

अनुराग कश्यप का धमाका! बॉलीवुड में हाई फीस और फिजूलखर्ची पर उठा पर्दा!

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड में बढ़ती हाई फीस और फिजूलखर्ची को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जेनिस सिक्वेरा को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे एक एक्टर ने हेल्दी डाइट के नाम पर रोजाना 2 लाख रुपये फीस लेने वाले शेफ की मांग की थी।

“ये खाना है या चिड़िया का दाना?”

अनुराग ने बताया, “सबसे घटिया डिमांड जो मैंने सुनी है वो ये कि एक्टर ने मुझसे कहा था कि एक ऐसा शेफ है जो रोजाना 2 लाख रुपए लेता है खाना बनाने के लिए।”

उन्होंने आगे कहा, “वो खाना देखकर लगता था कि ये खाना है या चिड़िया का दाना। इतना छोटा सा आता था।”

अनुराग ने एक्टर की नकल उतारते हुए कहा, “‘हेल्थ का थोड़ा प्रॉब्लम है। मैं सिर्फ यही खाता हूं।'”

“मेरे सेट पर ये सब नहीं होता”

इसके बाद अनुराग ने कहा, “ये प्रोड्यूसर्स और उनके एजेंट की गलती है। मुझे समझ नहीं आता कि प्रोड्यूसर सेट पर ये सब क्यों होने देता है। ये मेरे सेट पर नहीं होता।”

उन्होंने यह भी बताया कि कुछ हेयर और मेकअप आर्टिस्ट रोजाना 75 हजार रुपए लेते हैं, जो कि टेक्नीशियन से भी ज्यादा है।

मजाक में उन्होंने कहा, “अगर मैं हेयर या मेकअप आर्टिस्ट होता तो ज्यादा अमीर होता।”

बढ़ती फीस और डिमांड्स पर बहस

गौरतलब है कि बीते लंबे समय से एक्टर्स की फीस और डिमांड्स चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म एसोसिएशन ने भी स्टार्स की बढ़ती फीस पर चिंता जताते हुए एक मीटिंग की थी।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा था, “बहुत सी गैरजरूरी डिमांड्स होती हैं जो एक्टर्स करते हैं। उन्हें सब लग्जरी चाहिए। मैंने तो ये तक सुना है कि कुछ एक्टर्स के पास 5 वैनिटी वैन होती हैं – एक जिमिंग के लिए, एक कुकिंग के लिए, एक खाने के लिए और नहाने, लाइन प्रैक्टिस करने के लिए अलग। ये पागलपन है।”

वहीं, फराह खान ने भी एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कई एक्टर्स 4 वैनिटी वैन डिमांड करते हैं और जब तक वैन नहीं आ जाती, शूटिंग शुरू नहीं करते।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *