Easy rangoli designs for sarswati puja – चूड़ी और चमच्च से बनाये सरस्वतीपूजा के लिये आसान सा डिजाइन

Easy rangoli designs for sarswati puja - चूड़ी और चमच्च से बनाये सरस्वतीपूजा के लिये आसान सा डिजाइन
Spread the love

Easy rangoli designs for sarswati puja – चूड़ी और चमच्च से बनाये सरस्वतीपूजा के लिये आसान सा डिजाइन

टूथपिक और ढक्कन से बनाये सुंदर सी रंगोली.

डिजाइन को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए आप अपने उंगलियों की मदद के साथ ही साथ टूथपिक और ढक्कन का भी बखूबी इस्तेमाल कर सकती हैं । रंगोली के आउटलाइन और इनरलाइन को सुंदर सी फिनिशिंग देने के लिए टूथपिक और ढक्कन का इस्तेमाल करें ।

फेवीकोल के खाली केन से बनाये डॉट वाले सदाबहार डिजाइन

वैसे तो आपको हर जगह डॉट वाली डिजाइन देखने को मिल जायेगी लेकिन अगर फूलों से भरी हुई रंगोली बनानी है तो फेवीकोल के खाली केन को ले फिर उसके मुह को कैची की मदद से थोड़ा काट लें । उसमे रंगोली भरकर फिर मनचाहे तरीके से फूलों को गोलाई देने के लिए इस्तेमाल करें ।

कांटे के चमच्चों,ईयर बड्स और चूड़ियों से जरूर बनाये मोर पंख डिजाइन

मोर पंख देखने मे भले ही बहुत खूबसूरत लगते हैं लेकिन लेकिन रंगोली बनाते समय पंख को बारीकी से बनाने मे बहुत समय लग सकता है। लेकिन अगर काटें के चम्मच का एक अच्छा इस्तेमाल करें तो आप उसी बारीकी के साथ मोर पंख को सिर्फ 2 मिनट मे बना सकती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *