मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मारी! गलती या हादसा?

72e1ffd6-a7a3-431d-bb26-a2f9fad67332
Spread the love

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के 3 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अब तक 7 लोगों के शव बरामद हुए हैं, जबकि 25 से 30 लोगों के घायल होने की खबर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मरने वालों में एक लोको पायलट भी है। हालांकि, रेलवे ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। यह ट्रेन चिकन नेक कॉरिडोर से होकर गुजरती है, जो पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है। इस एक्सीडेंट की वजह से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। कंचनजंगा एक्सप्रेस का अक्सर पर्यटक दार्जिलिंग की यात्रा के लिए इस्तेमाल करते हैं। एक्सप्रेस ट्रेन सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल की वजह से रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी

आशंका है कि मालगाड़ी के पायलट ने सिग्नल को अनदेखा किया, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के इंजन पर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा चढ़ गया। अन्य दो डिब्बे बेपटरी हो गए।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए

सियालदाह में 033-23508794 033-23833326

गुवाहाटी में 03612731621 03612731622 03612731623

लमडिंग जंक्शन 03674263958 03674263831 03674263120 03674263126 03674263858

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया

रेल मंत्री बोले- रेलवे, NDRF और SDRF रेस्क्यू में जुटे


हादसे की फोटो देखिए –

ImageOne

1_1718599814

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *